मंगलवार, 20 मई 2025

Dream 11winner

 

किस्मत के खेल निराले...ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करने वाले मिथुन ने जीते 4 करोड़, ड्रीम 11 ने चमका दिया भाग्य, सता रहा अनजाना डर

Dream 11 Winner: किस्मत के खेल निराले मेरे भइया...जिस लड़के ने ईंट भट्ठे पर मजदूरी की, ट्रक में काम किया उसकी किस्मत अचानक चमकी और वह 4 करोड़ रुपये का विजेता बन गया. नवादा के मिथुन कुमार ने ड्रीम 11 ऐप पर 4 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. आईपीएल मैच में 1183.5 अंक प्राप्त कर विजेता बने तो जीत के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, लेकिन मिथुन अनजाने डर के कारण सामने नहीं आ रहा है.

हाइलाइट्स
.नवादा के मिथुन कुमार ने ड्रीम 11 पर 4 करोड़ रुपये जीते.
.जीत के बाद मिथुन कुमार डर के कारण सामने नहीं आ रहे.
.मिथुन की मां ने बताया कि वह ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर चुका है.
नवादा. बेहद ही मामूली परिवार से आने वाले मिथुन कुमार की किस्मत अचानक बदल गयी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमीपुर गांव के मिथुन कुमार ने ड्रीम 11 बेटिंग ऐप पर 4 करोड़ रुपये जीत लिए हैं. आईपीएल में रविवार को हुए राजस्थान और पंजाब मैच में उसने टीम बनाकर कुल 4 करोड़ रुपए जीते हैं. इसमें उसके कुल 1183.5 अंक थे. पैसे जीतने के बाद पूरे घर मे खुशी का माहौल है.मगर मिथुन इतनी बड़ी राशि जीतने के बाद लोगों के सामने नहीं आये हैं. दरअसल, उन्हें डर है कि उनके साथ कुछ गलत न हो जाये. मगर इन सब के बीच इतनी बड़ी राशि जीतना बहुत बड़ी बात है.

ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करने वाले ने जीते 4 करोड़, ड्रीम 11 ने चमका दिया भाग्य


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

War 2

 War 2 का बॉक्स ऑफिस पर बिगड़ जाएगा गणित! इन तीन फिल्मों से क्लैश कहीं पड़ न जाए भारी War 2 Release Date अभिनेता ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ...